
*सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस*
सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला दिवस कार्यक्रम का शहपुरा विधायक श्री ओम प्रकाश धुर्वे एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे के मुख्यातिथ्य में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम में जिला में गठित 28 CLF के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उपस्थित दीदीयों ने गीत, अपनी कहानी अपनी जुबानी, रंगोली प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद चैम्पियन दीदीयों को एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। कार्यक्रम में मातृशक्ति संकुल स्तरीय संगठन समनापुर, आजीविका ग्राम संगठन भिलनिया बजाग, ओम साई स्व सहायता समूह गान सरई,एवं चैम्पियन दीदी हेमवती चौहान, सुनीता धुर्वे, गिरजा मार्को, सिलोचना बनवाली, कमला यादव दीदी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
उक्त कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक जे. एस. पट्टा,जिला प्रबंधक निशारानी पड़वार कार्यक्रम प्रभारी केशव प्रजापति, सहायक विकास खण्ड प्रबंधक रामकुमार परस्ते, नानबाई धुर्वे सहित अन्य अधिकारी और दीदीयाँ उपस्थित रही।