
त्रिलोक न्यूज़ चैनल…….🎁
🔸पुलिस थाने पहुंचा मामला, एयर पिस्टल निकली तो छोड़ा
पांचाल समाज के चुनाव को लेकर हुई एक बैठक में एक युवक ने समाज के पदाधिकारियों पर पिस्टल तान दी, जिससे हंगामा हो गया। घबराए समाजजनों ने युवक को पकडक़र पुलिस थाने भेजा, जहां पुलिस ने पूछताछ की तो वह एयर पिस्टल निकली।
दानीगेट क्षेत्र में गणगौर दरवाजा के पास स्थित पंचाल समाज की धर्मशाला में श्री गुजराती लोहार पांचाल समाज की एक बैठक शनिवार शाम नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बुलाई गई थी। समाज के पदाधिकारी इस पर चर्चा कर रहे थे, तभी अजय पांचाल नामक एक युवक रात करीब 9 बजे बैठक में पहुंचा और उसने हवा में पिस्टल लहरा कर अपनी नाराजी जताई।
इससे हंगामा खड़ा हो गया। उसे तत्काल खाराकुआं थाने ले जाया गया, जहां देर रात उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया। समाज के पदाधिकारियों के अनुसार होली पर समाज के नए अध्यक्ष का चुनाव होना है। इसी सिलसिले में बैठक में नए अध्यक्ष के चयन को लेकर विचार किया जा रहा था।
जोश जोश में गलती हो गई थी…
पिस्टल तानने वाले युवक ने बताया जोश जोश में मुझसे गलती हो गई थी। उसने बताया समाज के कुछ लोगों के फोन आए थे जिससे मैं बहकावे में आ गया था। किसी ने यह कहा था कि चुनाव नहीं हो रहे। इस कारण वह नाराज होकर बैठक में अपनी एयर पिस्टल लेकर चला गया था। युवा मंच समाज अध्यक्ष विशाल पांचाल ने बताया कि युवक ने हमला नहीं किया बल्कि किसी के द्वारा उत्तेजित करने पर चमकाने आ गया था। उसके पास एयरगन थी। उसे पुलिस के हवाले किया था।