ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

प्रस्तावित भगोरिया उत्सव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर ज़िले में तैयारियाँ जोरों पर

 

रिपोर्टर: भव्य जैन

 

झाबुआ, 08 मार्च 2025:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कल दिनांक 09 मार्च 2025 को प्रस्तावित भगोरिया उत्सव में आगमन को लेकर ज़िले में तैयारियाँ जोरों पर हैं। प्रशासनिक अमला कार्यक्रम स्थल को सुव्यवस्थित करने में पूरी तरह सक्रिय दिख रहा है।

 

आज सुबह लगभग 9:00 बजे तहसीलदार साहब एवं नगर पालिका सीएमओ श्री संजय पाटीदार ने बस स्टैंड क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन व्यापारियों ने स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण कर रखा था, उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूरे बस स्टैंड की सफ़ाई करवाई जा रही है ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्र स्वच्छ और व्यवस्थित दिखे।

 

बस स्टैंड दो दिन रहेगा बंद

आगामी दो दिनों तक बस स्टैंड पर बसों का आवागमन बंद रखा गया है। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर राजगढ़ नाका गरबा पंडाल पर अस्थायी बस स्टैंड बनाया गया है, जहाँ सभी बसें रुकेंगी। इसी प्रकार रिक्शा स्टैंड को भी वहाँ स्थानांतरित किया गया है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

स्थल-सज्जा और सुरक्षा प्रबंध

कार्यक्रम स्थल पर सजावट के साथ-साथ सुरक्षा प्रबंधों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कमी न रह जाए।

 

तस्वीरों में तहसीलदार एवं नगरपालिका सीएमओ को मौके पर दिशा-निर्देश देते और व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते देखा जा सकता है। प्रशासन का कहना है कि भगोरिया उत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग तालमेल बनाकर कार्य कर रहे हैं, ताकि आगंतुकों और आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!