
*अंतराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन*
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आज टेनिस बॉल क्रिकेट महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
टेनिस बॉल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में 5-5 ओवर का मैच खेला गया। प्रतियोगिता में महिलाओं ने हर्षोल्लास एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने बैटिंग कर किया।
उक्त प्रतियोगिता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम,एसडीओपी डिंडोरी श्री के के त्रिपाठी, प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री अभिनव राय, सूबेदार श्री कुंवर सिंह,यातायात प्रभारी श्री सुभाष उइके,थाना प्रभारी कोतवाली श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे,नेहरू युवा केंद्र प्रभारी श्री आर पी कुशवाहा, खेल और युवा कल्याण विभाग से श्री चेतराम अहिरवार, सुश्री आरती सोंधिया, श्रीमती संतोषी यादव, श्रीमती सुनीता परस्ते, श्रीमती लक्ष्मी बनावल कार्यक्रम में पुलिस स्टाफ के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।