
सुरेन्द्र दुबे धार. / जनसंपर्क कार्यालय धार से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 08/03/2025 को परिवहन विभाग के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत धार जिले में चेकिंग अभियान चलाया जाकर30 वाहनों की जांच की गई अनियमिता पाए जाने वाले आठ वाहनों से 46,500/हजार रुपये राशि वसूल की गई है l एवं एक यात्री बस क्रमांक एमपी 11 P0 758 का टैक्स बकाया होने से जप्त कर खड़ी की गई l