
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डवा
ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान में खंडवा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही अभियान के तहत कुल 83 ईनामी बदमाश 2,27,500/-रुपये के गिरफ्तार
खंडवा, 02 मार्च 2025 पुलिस महानिरीक्षक, ग्रामीण ज़ोन, इंदौर श्री अनुराग द्वारा जोन के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। मासिक अभियान 01 फ़रवरी 2025 से शुरू होकर 28 फरवरी 2025 तक चलाया गया। इंदौर जोन ग्रामीण के पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग के निर्देशन में एवं निमाड़ रेंज (खरगोन) डीआईजी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन मे तथा पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के नेतृत्व में अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही की गई।
इंदौर जोन (ग्रामीण) के सभी 08 जिलों में अभियान के तहत 10,02,600 (दस लाख दो हजार छः सौ रुपए) राशि के 280 फरारी बदमाश एवं 5,15,050 (पांच लाख पंद्रह हजार पचास रुपए) ईनामी राशि के 324 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए। इस तरह पूरे जोन में कुल 15,17,650 (पंद्रह लाख सत्रह हज़ार छः सौ पचास रुपए) राशि के 604 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में खंडवा पुलिस द्वारा अभियान के दौरान 1,68,500/- रुपये (एक लाख अढ़सठ हजार पाँच सौ रुपये) राशि के 40 फरारी बदमाश एवं 59,000/-रुपये (उनसठ हजार रुपये) ईनामी राशि के 43 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए। इस तरह पूरे जिले में कुल 2,27,500/-रुपये (दो लाख सत्ताईस हजार पाँच सौ रुपये) राशि के 83 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
जिल खंडवा मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिलों में पुलिस टीमों द्वारा ईनामी बदमाशों को गिरफ़्तार किया गया। जिला खंडवा में अभियान के तहत कुल 40 फ़रारी बदमाशों को एवं 43 इनामी स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए है। फरारी बदमाशों की गिरफ्तारी में हत्या का प्रयास के 06, डकैती के 06, लूट के 02, नकबजनी के 04, बड़ी चोरी का 01, धोखाधड़ी के प्रकरणों के 01, बलात्कार के 04 तथा अन्य अपराधों में 57 इस तरह कुल 83 फरार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान के तहत खंडवा जिले में कुल 2,27,500/-रुपये (दो लाख सत्ताईस हजार पाँच सौ रुपये) राशि के 83 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा गठित विभिन्न पुलिस टीमों के द्वारा सायबर सेल की मदद से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान उत्तर प्रदेश जाकर लंबे समय से फरार आरोपी पकड़े गए हैं। ऐसे फरार बदमाशों एवं स्थाई वारंटियों के पकड़े जाने से कई पुराने लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र होगा। माननीय न्यायालय में चल रहे ऐसे प्रकरणों के ट्रायल भी तेजी से किए जा सकेंगे जिससे आरोपियों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी। अभियान के तहत ईनामी बदमाशों को पकड़ने वाले संबंधित पुलिस टीमों को उदघोषित ईनामी राशि जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरित की जाएगी। अभियान के दौरान थाना प्रभारी पिपलोद निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ पांडे एवं स्थाई वारंट की तामिली मे थाना प्रभारी मोघट रोड निरीक्षक धीरेश धारवाल की मुख्य भूमिका रही।