कटनीधार्मिकमध्यप्रदेश

पूर्णाहूति के साथ विशाल भंडारे मे एतिहासिक जन सैलाब शहनाज अख्तर के भजनो पर नाचते थिरकते दिखे भक्त कार्यकर्म के आयोजन में संजय सत्येंद्र पाठक जी का भी विशेष योगदान बाबू ग्रोवर

पूर्णाहूति के साथ विशाल भंडारे मे एतिहासिक जन सैलाब शहनाज अख्तर के भजनो पर नाचते थिरकते दिखे भक्त कार्यकर्म के आयोजन में संजय सत्येंद्र पाठक जी का भी विशेष योगदान बाबू ग्रोवर

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी –विजयराघवगढ़ निलकंठेशवर भक्ति धाम अपनी आस्था और विश्वास के लिए जगजाहिर है। भोलेनाथ के प्रति अपनी आस्था लेकर पहुचने वाले भक्तो की संख्या अपार हो चुकी है महाशिवरात्रि को लेकर आयोजन तो जन जगह आयोजित हुए किन्तु भक्तो का जन सैलाब निलकंठेशवर भक्ति धाम मे सबसे अधिक नजर आयी। निलकंठेशवर भक्ति धाम के संचालक मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर ने इस प्रथा का शुभारंभ 35 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया था आज वह प्रथा विशाल स्वरूप धारण कर चुकी है। निलकंठेशवर भक्ति धाम एक अलौकिक अद्भुत अनुकरणीय धामो मे से एक है जहा भक्त अपनी मर्जी से आता है और मनवांछित फल प्राप्त कर महादेव की जय जय कार कर्ता है। इसी आस्था और विश्वास के कारण आज निलकंठेशवर भक्ति धाम समुचे जिले मे ही नही बल्कि भारत वर्ष के सभी तिर्थो मे गिने जाने लगा है। निलकंठेशवर भक्ति धाम के महादेव की ख्याति जग जाहिर है। महादेव के उपासक मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर महादेव के लिए जीवन समर्पित कर व्यक्तिगत रुप से स्वयम आयोजनों का खर्च उठाते हैं। आयोजनो मे किसी भी तरह की कमी नही छोडी डाती हर वर्ष बढ चढ कर आयोजन किए जाते हैं। इस वर्ष भी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ 35 वी वर्षगांठ इतिहासीक स्वरूप के साथ मनाई गयी जिसमे पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजा अर्चना के साथ विशाल और भव्य बारात निकाली गयी जिसमे अटूट भक्ति भाव के साथ उम्मीद से अधिक भक्तो की उपस्थिति रही। तथा समापन 27 फरवरी को सभी कार्यक्रमों की पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे मे सामिल कटनी जिले के साथ साथ पडोसी जिलो के भक्त भी सामिल हुए छेत्री ग्रामीणों से घर घर से भक्त उपस्थिति होकर महादेव के दरवार मे हाजरी लगाई।

*शहनाज अख्तर ने मचा दी धुम*

विश्व प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर जिस मंच पर हो उस मंच पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब देखने योग्य होता है भजन गायिका शहनाज अख्तर के गितो को सुनने अटूट जन सैलाब निलकंठेशवर भक्ति धाम मे एकत्र हुआ भजनो के साथ भक्तो ने जमकर ठुमके लगाए भजन गायिका शहनाज अख्तर ने मदनलाल ग्रोवर बाबू ग्रोवर रुद्राक्ष ग्रोवर के लिए कहा यह खुद के लिए नही आप सभी पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहे इस लिए ग्रोवर परिवार महाशिवरात्रि पर्व मनाकर भोलेनाथ की स्तुति आप के साथ करते हैं। शहनाज अख्तर ने कहा की हर घर मे ईश्वर भक्त होना चाहिए ताकि हर घर मे भगवान की पूजा होती रहे । शहनाज अख्तर को सम्मानित करते हुए बाबू ग्रोवर ने कहा विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी के आशिर्वाद से यह आयोजन हमेशा सफल आयोजन रहा भोलेनाथ संजय सत्येंद्र पाठक जैसे बडे भाई सब को दे जिस तरह उनकी कृपा हम सब छेत्र वासियों पर बनी है हमेशा बनी रहे। कार्यक्रम मे बड़वारा विधायक भी उपस्थित हुए आयोजक के साथ शहनाज अख्तर ने सम्मानित किया। वही अतिथियों का सम्मान बाबू ग्रोवर ने अपने पन के साथ किया हर कार्यकर्ता बाबू ग्रोवर के सम्मान से विभूषित हुआ हर निलकंठेशवर भक्ति धाम के कार्यकर्ताओं को भाई की तरह स्नेह प्रेम प्राप्त हुआ।

*पुलिस की अहम भूमिका*

इस वर्ष महाशिवरात्रि पर विभिन्न जगहो पर आयोजन हुए पुलिस को चुनौती पूर्ण अपने कार्यो का निर्वहन करना पडा विजयराघवगढ़ पुलिस को बडी मसक्कत का सामना कर धार्मिक आयोजनों को सफल बनाया गया सभी धार्मिक आयोजन सफलता पूर्वक शांतिप्रिय तरिके से सफल हुए जिसका श्रेय विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा व एसडीओपी व पुलिस अमले को जाता है। निलकंठेशवर भक्ति धाम मे दो दिन तक पुलिस ने भारी भरकम जन सैलाब को व्यवस्थित कर भक्तो को सहजता के साथ दर्शन कराए। पुलिस खुद आयोजन मे तकलीफ मे रह कर आम भक्तो को सरलता के साथ सहज व्यवस्था कराई।थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने कहा की हम एसपी सर और एसडीओपी सर के मार्गदर्शन पर अपने कार्यो का निर्वहन करते हैं जिसकी बजह से कुछ लोगों को तकलीफ भी होती है और वह हमे गलत मान बैठते हैं किन्तु ऎसा नही है पुलिस आम आदमी की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए कार्य कर रही होती है। इसमे किसी को नाराज नही होना चाहिए।

*भिड का असर*

भारी भरकम भिड अश्चय चकित कर रही थी कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर तक लोगो की कतार लगी रही वाहन स्टैंडो मे जगह गवाने के बाद दूरदराज तक वाहन खडे करते रहे। मंदिर परिसर पूरी तरह खचाखच भरा रहा भोजन के लिए बैठक व्यवस्था तीन जगहो पर होने के उपरांत भी भक्तो को लम्बी कतार का सामना करना पडा हालांकि खुशी खुशी भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया भक्तो का मानना है की परिश्रम के बिना ईश्वर के दर्शन और प्रसाद का फल नही इस लिए जितना अधिक परिश्रम करना पडे उतना ही फल मिलता है। मंच पर बार बार छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का नाम शहनाज अख्तर आयोजक बाबू ग्रोवर आदी लेते रहे तथा भक्तो को बताया की वह यश की शादी की बजह से भोलेनाथ के दरवार मे उपस्थित नही हो सके।

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!