
रिपोर्टर संजय बड़ौद आगर मालवा
यूनिक प्रेस क्लब की बैठक संपन्न साबिर शेख ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत
बड़ोद/यूनिक प्रेस क्लब की बैठक गुरुवार को बडौद नर्सरी में वरिष्ठ पत्रकार श्याम स्वरूप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नव नियुक्त
जिला अध्यक्ष धीरप हाड़ा, जिला महासचिव नजीर अहमद, जिला सयोजक दुर्गेश शर्मा,दिलीप जैन,जिला कोषाध्यक्ष गिरीश सक्सेना का बडौद के पत्रकारों ने पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
जिला अध्यक्ष श्री हाड़ा की सहमति से जिला महामंत्री नज़ीर अहमद ने साबिर शेख को बडौद ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।
बैठक में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित कर साबिर शेख को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में
पत्रकार साथी उपस्थित रहे। पत्रकारों ने संगठन की मजबूती और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देने पर चर्चा की। इस अवसर पर पत्रकार महेंद्र जैन मेघराज मोदी
आरिफ मुल्तानी पिंटू बैरागी चेतन श्रीवास्तव राजेंद्र जैन फखरुद्दीन मुल्तानी सुनील चौहान सुनील विनोद माली दिलीप जैन
इस अवसर पर ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अंकुर जैन को महामंत्री मेघराज मोदी उपाध्यक्ष फखरुद्दीन मुल्तानी सह सचिन पिंटू बैरागी मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अंकित गर्ग गोलू ने किया व आभार पत्रकार अंकुर जैन ने माना।
फोटो/बडौद