
(वृजेश कुमार रिपोर्टर) सोनभद्र दूधी तहसील अंतर्गत ब्लाक कोन दुरूह जंगलों के बीच ग्राम पंचायत करहिया के राज स्वग्राम वासिन के कच्ची सड़क से पक्की सड़क बनाने के लिए कई वर्षो से मुख्य्मंत्री पोर्टल पर कई बार शिकायत किया लोक निमार्ण विभाग द्वारा हर बार अस्वासन मिला धन मिलते ही सड़क को बना दिया जायेगा लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाए ग्रामीणों ने अपने विधानसभा दूधी के विधायक महोदय को प्रार्थना पत्र देकर सड़क निर्माण कराने के मांग किये मा विधायक महोदय से अस्वासन मिला की उचित मांग कच्ची सड़क से पक्की सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा लेकिन उनके भी अस्वासन मिलने के बाद 6माह से ज्यादा समय बीत गया लेकिन कच्ची सड़क से पक्की सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा ग्रामीणों एक बैठक करके ये निर्यण लिया की 200से अधिक आबादी जोड़ना वाले मात्र एक सड़क होने के कारण पैदल आने जाने, स्कूल जाने वाले बच्चे मरीज वाहन आने जाने में बहुत दिकत का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने बताया की की अगर आने वाले चुनाव से पहले सड़क का निर्माण नहीं कराया तो अपने पुरे ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे सड़क नहीं वोट नहीं जिसका सारा जिम्मेदारी शासन -प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की होगी इस बैठक में प्रमुख रूप से भीरगुन यादव,अनिल भारती, नदू भास्कर, सुग्रीम यादव, देव कुमार चेरो, राम किशुन बियार और संतोष गुप्ता प्रेम गुप्ता दिनेश यादव बासदेव यादव हरवंश रामसकल वियार
शंभू पनीका अर्जुन भारती आदि लोग उपस्थित थे