
🐶🐶🐶🐶🐶🐶🐶
🎯 त्रिलोक न्यूज़ चैनल
उज्जैन
महानंदा नगर भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल के पास पालतू श्वान द्वारा खुले में शौच करने पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा श्वान मलिक को ढूंढ कर 2000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए समझाइश दी गई की श्वान को खुले में शौच न करवाए।
महानंदा नगर भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल के पास रहवासी द्वारा वीडियो बनाकर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अमले को भेजी गई थी कि उनके घर के सामने क्षेत्र के रहवासी श्री देवेश तिवारी द्वारा अपने पालतू श्वान को घर के सामने लाकर शौच करवाई जाती है जिसके क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद विजय सिंह राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री अजय दावरे द्वारा कार्यवाही करते हुए श्वान मलिक का घर ढूंढ कर श्वान मालिक को समझाइश देकर सहमति से 2000 का अर्थ दंड लगाया गया।