ताज़ा ख़बरें

*29 मार्च, 2025 को शनि के राशि परिवर्तन से जुड़ी जानकारी:*

 

👉🏻मकर राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती खत्म होगी.

👉🏻मेष राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा.

👉🏻मीन और कुंभ राशि पर साढ़ेसाती जारी रहेगी.

👉🏻सिंह और धनु राशि पर शनि ढैय्या शुरू होगी.

👉🏻शनि के मीन राशि में प्रवेश करने से शनि की साढ़ेसाती मेष, कुंभ, मीन, धनु और सिंह राशि में आ जाएगी.

*👉🏻वैदिक ज्योतिष में शनि देव को आयु दाता, न्यायाधीश और कर्मफल दाता माना जाता है.*

👉🏻शनि देव मकर और कुंभ राशि के स्वामी होते हैं.

👉🏻शनि देव लगभग ढाई साल बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं.

*👉🏻कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि ढय्या से मुक्ति मिलेगी*

👉🏻शनिदेव तुला राशि में उच्च के होते हैं और इस राशि के लोगों को शुभ फल देते हैं.

👉🏻मेष राशि 29 मार्च से 18 में तक कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट ना करें कोई नया कार्य शुरू न करें हेल्थ चेकअप करवाते रहे

👉🏻कुंभ में साडेसाती का प्रभाव (पैर) पर है यह भी कहा जाता है उतरती साढ़ेसाती 29 मार्च तक जिवन मे हलचल बनी रहेगी

*आचार्य पं दुर्गेश शास्त्री उज्जैन अवंतिका महाकाल वन 7987344431*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!