उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेशबाराबंकी

कुरान मजीद – इंसानियत की रहनुमाई और कामयाबी की कुंजी ✦

मौलाना खालिद नदवी

✦ कुरान मजीद – इंसानियत की रहनुमाई और कामयाबी की कुंजी ✦ मौलाना खालिद नदवी

साद खान

Oplus_131072

रुदौली, अयोध्या: मदरसा बाबुल उलूम मखदुमपुर में आयोजित जलसा ए दस्तारबंदी में मौलाना मोहम्मद खालिद नदवी गाजीपुरी (उस्ताद हदीस, दारुल नदवतुल उलूम, लखनऊ) ने कहा कि कुरान मजीद अल्लाह की नाजिल करदा वह मुकद्दस किताब है, जो पूरी इंसानियत के लिए हिदायत और रहमत का सरचश्मा है। यह किताब गुमराही से निकालकर सीधा रास्ता दिखाने वाली और कामयाबी की कुंजी है।

उन्होंने कहा कि कुरान मजीद सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत की रहनुमाई के लिए नाजिल हुआ है। यह किताब हर दौर और हर हालात में इंसानों के लिए रहबर बनी रहेगी। उन्होंने हाफिज़ ए कुरान की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि कयामत के दिन जब हर कोई नफ्सी-नफ्सी करेगा, तब हाफिज़ ए कुरान बख्शिश का जरिया बनेंगे।

मौलाना मोहम्मद जावेद नदवी (इमाम व खतीब, ईदगाह बिस्वा, सीतापुर) ने कहा कि जो कुरान पाक की कद्र करेगा और उसके मुताबिक अपनी जिंदगी बसर करेगा, उसे दोनों जहान में इज्जत और कामयाबी मिलेगी, जबकि जो इससे मुंह मोड़ेगा, उसे जिल्लत और रुसवाई का सामना करना पड़ेगा।

इस मौके पर कई मशहूर उलेमा और इस्लामी विद्वान मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान हाफिज़ ए कुरान की दस्तारबंदी की गई, जिसमें मौलाना मोहम्मद शरीफ, मौलाना मोहम्मद अरशद कासमी, मौलाना शकील अहमद नदवी, कारी मुदस्सिर दरियाबादी, मुफ्ती मोहम्मद खालिद, मौलाना अब्दुल रहमान नदवी, डॉक्टर अनवर हुसैन खां, एहतिराम हुसैन, मौलाना तारिक, मौलाना मोहम्मद कासिफ, हाफिज़ राहत उल्ला और कारी मोहम्मद मसूद समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!