ताज़ा ख़बरें

विवाह समारोह में 10.41 लाख की चोरी

विवाह समारोह में 10.41 लाख की चोरी

चालीसगांव-शहर के धुलिया रोड स्थित विराम लॉन्स मंगल कार्यालय में आयोजित विवाह समारोह के दौरान 10 लाख 41 हजार रुपये की चोरी की घटना सामने आई. घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस निरीक्षक किरणकुमार काबडी और ग्रामीण पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार पवार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. भडगांव तालुका के वाडे निवासी शिक्षक सुनील निंबा पाटिल का विवाह 17 फरवरी को दोपहर में विराम लॉन्स, चालिसगांव में संपन्न हुआ. विवाह समारोह शुरू होने के बाद, शाम करीब 4 बजे, अंजली जनार्दन पाटिल नववधू के पास आईं और उन्होंने अपना पर्स टेबल पर रखा. इसी दौरान, 10 से 14 वर्ष के एक लड़के और एक अनजान व्यक्ति ने पर्स उठाया और वहां से फरार हो गए. हालांकि, चोर की हरकतें CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!