ताज़ा ख़बरें

-सूने घर मे चोरी करने वाले आरोपियों को रामेश्वर चौकी की पुलिस ने किया गिरफ्तार एवं चोरी गया मशरुका बरामद

खास खबर...

एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,खण्डव

-सूने घर मे चोरी करने वाले आरोपियों को रामेश्वर चौकी की पुलिस ने किया गिरफ्तार एवं चोरी गया मशरुका बरामद
खंडवा, 21 फरवरी 2025 फरियादी संतोष पिता लाला पाल उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिहाड़ा थाना मोघट रोड खंडवा ने थाने पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.02.2025 को सुबह 07.00 बजे से माण्डवा (नेपानगर) ड्युटी पर गया था. पत्नी शहर से बाहर गयी हुई थी. घर पर कोई नहीं था, ड्यूटी करने के बाद शाम को आने पर देखा कि घर का दरवाजा खुला था तथा घर की अलमारी भी खुली होकर अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था घटना पत्नी गीता को बताई वह रात में ही घर आई मेरी पत्नी ने घर पर चेक किया तो घर में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमत 70000 नहीं मिले। कोई अज्ञात बदमाश दिन के समय में घर के अंदर घुस कर उक्त सामग्री चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर दिनांक 13.02.25 को थाना मोघटरोड खंड़वा पर अपराध के 68/25 धारा 331(3) 305 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान संदेही रितेश पिता गयाप्रसाद भाटिया को चौकी रामेश्वर एवं विधि विरुद्ध बालक तलब कर पूछताछ करते उनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया जिन्हे पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर जिनका विधिवत मेमोरण्डम लिया जाकर चुरायी गयी सामग्री सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी 14000/-रुपये विधिवत जप्त किया गया। दिनांक 21.02.25 को विधि विरुद्ध बालक को किशोर न्याय बोर्ड के यहाँ पेश किया गया जहां से बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया एवं आरोपी को रितेश भाटिया उम्र 21 साल निवासी सिंहाड़ा को माननीय सीजेएम न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!