उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अलीगढ़ डीएम ने की महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा

जिले के प्रमुख काबड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण एवं गड्ढ़ामुक्त कराने के दिए निर्देश

 

डीएम ने की महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा

बैठक में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रमुख शिव मंदिर प्रमुखों व मेला कमेटियों के प्रभारी रहे उपस्थित

जिले के प्रमुख काबड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण एवं गड्ढ़ामुक्त कराने के दिए निर्देश

सभी एसडीएम पुलिस विभाग के साथ क्षेत्रीय भ्रमण कर मंदिरों एवं काबड़ यात्रा मार्गों की व्यवस्थाओं को कराएं चुस्त-दुरूस्त
काबड़ यात्रा व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 25 फरवरी को नुमाइश रहेगी बंद

अलीगढ़। जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों और जिले के प्रमुख शिव मंदिर प्रमुखों व मेला कमेटियों के प्रभारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने मन्दिर प्रबन्धकों एवं आयोजकों को पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्थाओं में अपेक्षित सहयोग करने के भी निर्देश दिये। डीएम ने शिवरात्रि से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रवार एसडीएम, एसीएम एवं सीओ को नोडल अधिकारी नामित करते हुए एडीएम सिटी, एसपी सिटी, नगर निगम, जलकल, विद्युत, पीडब्लूडी, ट्रैफिक, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को संबंधित आयोजकों के साथ समन्वय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीओ एवं एसीएम बिजली एवं नगर निगम के सबंधित अधिकारी के साथ शोभायात्रा वाले रूट का भ्रमण करें ताकि सही वस्तुस्थिति से अवगत हो कमियों को दूर किया जा सके। उन्होंने 26 फरवरी तक आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत विभिन्न विभागों के स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को काबड़ यात्रा वाले मार्गों पर झाड़ियों के कटान ससमय कराने के निर्देश दिए ताकि आकस्मिक दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि खेरेश्वर, अचलेश्वर समेत जिले के सभी प्रमुख मंदिरों पर समुचित साफ-सफाई एवं जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं आयोजकों से आव्हान किया कि डीजे की ऊचॉई मानक के अनुरूप ही रखें और डीजे के ऊपर न बैठें।
डीएम ने समय रहते सभी प्रकार के सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी मार्गों पर साइनेज अवश्य लगा दिए जाएं ताकि आवागमन में कोई परेशानी न हो। शिविरों में खान-पान व्यवस्थाओं की भी जाँच कर लिया जाए। कांवड़ परम्परागत रूट्स पर ही निकलें। रामघाट-कल्याण मार्ग समेत शहर के प्रवेश एवं मुख्य मार्गों को अतिक्रमण एवं गुड्ढ़ा मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम एवं डीपीआरओ को मार्गों पर साफ-सफाई के साथ प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के एकमात्र गंगा घाट सांकरा पर प्रकाश एवं सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने सीएमओ को एंबुलेंस एवं चिकित्सकों की टीम को एलर्ट मोड पर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि वह निजी चिकित्सालयों से समन्वय स्थापित कर लें। उन्होंने मंदिरों के आसपास शराब व मीट की दुकानों को पूर्ण रूप से बन्द कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को पुलिस विभाग के साथ संयुक्त रूप से मंदिरों एवं काबड़ यात्रा मार्गों का स्थलीय भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिए। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि श्रद्धालुओं एवं काबड़ियों की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत 25 फरवरी को नुमाइश का आयोजन बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि त्योहार दिवस पर प्रातः 7 बजे से ही डायवर्जन व्यवस्था लागू कर दी जाती है। हैवी ट्रैफीक वाले चौराहों पर डायवर्जन के साथ ही पुलिस ड्यूटी लगाई जाती है। महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ियों का सर्वाधिक दवाब रामघाट-कल्याण मार्ग पर रहता है। उन्होंने काबड़ियों के लिए निर्धारित रूट पर ही आवागमन सुनिश्चित कराने की बात कही।उन्होंने आयोजकों से सभी शिविरों में सुरक्षा के दृष्टिगत फायर सेफ्टी उपकरण एवं सीसीटीवी का इंतजाम करने हैं। उन्होंने बताया कि यातायात समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए एनएसएस, एनसीसी एवं सिविल डिफेंस के वालिंटियर्स को भी लगाया गया है। बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, एसपी ट्रैफिक मुकेश कुमार उत्तम, एसपी ग्रामीण, नगर मजिस्ट्रेट राम शंकर, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत सभी एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!