दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा दी है।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में उन्हें सर्वसम्मति से पार्टी विधायक दल की नेता चुना गया. गुप्ता, दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. उनका जन्म हरियाणा में हुआ था और वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं. विधायक दल की बैठक में पार्टी के सभी 48 विधायक मौजूद थे.