![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0054.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,
थाना नर्मदानगर द्वारा 08 माह से फरार 3000 रुपए के इनामी बलात्कार के आरोपी को पुणे से किया गया गिरफ्तार खण्डवा,14 फरवरी 2025
खण्डवा:-दिनाँक 29.06.24 को थाना नर्मदानगर पर पीड़िता निवासी नर्मदानगर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि आरोपी राजन पिता पप्पू निवासी नर्मदानगर ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रं 196/24 धारा 376, 376(2) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी व एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र बोयट खंडवा के द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिस पर थाना नर्मदानगर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास खींची के नेतृत्व में उप निरी सरोज मुवेल, asi महेश श्रीवास्तव, प्र. आरक्षक 16 जितेंद्र डोड के द्वारा तकनीकी सहयोग के आधार पर थाना पौंड जिला पुणे से राउंड अप किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण में 3000 रू. के ईनाम की उदघोषणा की गई थी।मुख्य आरोपी राजन पिता पप्पू रावत निवासी बिहार हाल नर्मदानगर को गिरफ्तार कर दिनांक 14.02.25 को माननीय न्यायालय खंडवा के यहाँ पेश किया गया, जहाँ से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।