
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता,
लायन्स भोजन सेवा केंद्र की सेवा वंदनीय-गवर्नर योगेंद रूनवाल,
वर्षों से चल रहे भोजन सेवा केंद्र में गवर्नर ने मरीजो के परिजनों को परोसा भोजन,
खण्डवा।। लायंस क्लब सामाजिक दायित्व एवं सेवा कार्यों के माध्यम से प्रदेश में एक अपनी अलग पहचान बन चुका है, खंडवा पधारे लायंस गवर्नर योगेंद्र रुनवाल ने लायन्स क्लब खण्डवा के कार्यों एवं महत्वपूर्ण रूप से लायंस भोजन सेवा केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि अध्यक्ष अणिमा उबेजा, सचिव घनश्याम वाधवा, कोषाध्यक्ष वसीम कुरेशी के नेतृत्व में पीड़ित मानव सेवा के कार्य किये जा रहे हैं साथ ही जिला चिकित्सालय परिसर में लायन्स भोजन सेवा केंद्र में चेयरमैन गांधी प्रसाद गदले,को-चेयरमेन नारायण बाहेती ,राजीव शर्मा व समिति सदस्यों व लायन साथियों के मार्गदर्शन में प्रतिदिन 250 से अधिक मरीजो परिजनों को टेबल कुर्सी पर बैठाकर मनुहार कर निःशुल्क भोजन कराने का कार्य वंदनीय है। शुक्रवार को लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1के गवर्नर ने लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा संचालित लायन्स भोजन सेवा केंद्र के अवलोकन पर कहा कि 25 वर्षों से जिला चिकित्सालय में व इससे पूर्व 1978 से रेल्वे स्टेशन गांधी भवन के सामने अन्नदान के क्षेत्र में यह कार्य लायन्स डिस्ट्रिक्ट ही नही बहु प्रांतीय मल्टीपल के लिए भी प्रेरणादायक है। लायन्स क्लब खण्डवा की इस गतिविधि से प्रेरित होकर इंदौर व अन्य क्लबो द्वारा अन्नदान की इस प्रकार की गतिविधि प्रारम्भ की गई है।नारायण बाहेती ने बताया कि गवर्नर लायन योगेन्द्र रूनवाल ने भोजन सेवा केंद्र का अवलोकन किया व मरीजो के परिजनों को अपने हाथों भोजन परोसा। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि जरूरतमंदों एवं मरीज के परिजनों को जिला अस्पताल में निशुल्क भोजन की यह व्यवस्था अपने आप में एक मिसाल एवं पुण्य कार्य है, जिले वासियों से अनुरोध है कि इस पूर्ण कार्य में अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिवस एवं पुण्यतिथि या अन्य कोई कार्यक्रम के तहत अपने हाथों से भोजन शाला में पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन करा सकते हैं, इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन गुरमीतसिंह उबेजा,नारायण बाहेती, राजीव शर्मा झोन चेयरमैन राजीव मालवीय के साथ ही पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल,राकेश मालवीय,सुनील सुरेंद्र सोलंकी उपस्थित रहे व गवर्नर योगेन्द्र रूनवाल व उनके साथ पधारे बी आर जोशी रतलाम का स्वागत किया।