![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0350.jpg)
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी- 13फरवरी2025 को पुलिस प्रशासन एवं जनसाहस संस्था द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में अन्तर विभागीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के शुरुआत में सरस्वती माता की प्रतिमा के सामने श्रीमान dsp महोदय श्रीमान प्रभात शुक्ला जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान dsp प्रभात शुक्ला जी द्वारा समस्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यशाला को ध्यान पूर्वक सुनना व नोट करना है
कार्यक्रम को संचालित करते हुए श्रीमती अंजली राज जी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए जनसाहस से आये हुए रिसोर्स पर्शन स्टेट कॉर्डिनेटर रमेश चौधरी जी को आमंत्रित किया
जिसमे चौधरी जी द्वारा जनसाहस संस्था का परिचय दिया और बताया कि संस्था दो थीम में कार्य करती है pvak व mrc जिसके बारे में विस्तार जानकारी देते हुए pvack के बारे में बताया गया
उसके बाद जिला समन्वयक शिवकुमार वर्मा जी द्वारा mrc थीम mrc कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी कि एवं कटनी जिला में 2021 से जनवरी 2025 तक किये कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई
देवास से चलकर आये एडवोकेट श्री प्रतीक जी द्वारा नई कानून भारतीय न्याय सहिंता के बारें में जानकारी जी गई और जबलपुर से आये एडवोकेट प्रशांत वर्मा जी द्वारा भारतीय न्याय प्रक्रिया की प्रोसिस पर चर्चा करते हुए भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई
देवास से आये एडवोकेट सीता राम सोलंकी जी द्वारा मानव तस्करी का वीडियो किलिप दिखाए हुए मानव तस्करी को लेकर विस्तार से जानकारी दी साथ ही जबरन मजदूरी व बंधुआ मजदूरी अधिनियम के पर चर्चा की गई
महिला शशक्तिकरण एवं एकीकृत बाल संरक्षण सुश्री वन श्री कुर्वेती जी द्वारा बच्चो की सुरक्षा व साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी साथ बालकल्याण अधिकारी श्री मनीष तिवारी जी द्वारा cwc के बारे में जिक्र करते हुए A, B फॉर्म के बारे में बताया गया
श्रीमान dsp महोदय जी द्वारा बाल अपराधों व मानव तस्करी की न्यायिक प्रक्रिया की दी गई
स्वास्थ विभाग से cmho जी द्वारा सर्वाइवर मेडिकल पर चर्चा की गई
एक दिवसीय कार्यशाला में कटनी जिला में समस्त थाना में पदस्त बाल कल्याण अधिकारी ,पुलिस इकाई , महिला ऊर्जा हेल्प डस्ट प्रभारी वन स्टेप कार्यकर्ता ,श्रम विभाग,मनरेगा प्रभारी, स्वास्थ्य आदि अधिकारियों ने व कटनी जिला में कार्यरत जनसाहस टीम ने भागीदारी की ओर कार्यशाला को सफल बनाया