ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए शारदा विद्या मंदिर झाबुआ की टीम भोपाल रवाना

 

रिपोर्टर – भव्य जैन

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रश्न मंच (क्विज) प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए शारदा विद्या मंदिर की टीम भोपाल रवाना हुई। टीम में कोणार्क तिवारी, पायल चौहान एवं चेतना बामनिया शामिल हैं। टीम के साथ मार्गदर्शक शिक्षक श्री अपसिंह बारिया भी भोपाल गए हैं।

 

उल्लेखनीय है कि पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 73 टीमों के मध्य शारदा विद्या मंदिर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने का गौरव हासिल किया था। अब यह टीम 16 दिसंबर को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।

 

विद्यालय की इस उपलब्धि पर संचालक श्रीमती किरण शर्मा, प्राचार्य श्रीमती दीपशिखा तिवारी एवं उपप्राचार्य श्री मकरंद आचार्य ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों एवं मार्गदर्शक शिक्षक को शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल सफलता की कामना की।

 

गौरतलब है कि शारदा विद्या मंदिर की टीम विगत चार वर्षों से निरंतर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित होती आ रही है, जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों की प्रतिभा का प्रमाण है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!