ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

आदर्श महाविद्यालय झाबुआ के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, कई पदक किए अपने नाम

 

रिपोर्टर = भव्य जैन

झाबुआ।मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर एवं शारीरिक शिक्षा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के तत्वावधान में आयोजित 59वीं पुरुष/महिला अंतर महाविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन खंडवा रोड स्थित सिंथेटिक ट्रैक पर दिनांक 9, 10 एवं 11 दिसंबर को किया गया।

 

इस प्रतियोगिता में दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ के कुल 16 एथलीट्स ने विभिन्न दौड़ एवं एथलेटिक विधाओं में सहभागिता की। महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतकर संस्था का नाम गौरवान्वित किया।

 

प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा लीला वाखला ने 21 किलोमीटर (हाफ मैराथन) दौड़ में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा कल्पना बारिया ने ऊँची कूद में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सफलता हासिल की। इसके अलावा जिग्नेश मावी ने 21 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। विश्वविद्यालय के नियमानुसार उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर लीला वाखला का चयन राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता, जबलपुर के लिए किया गया है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी एवं कोच कोमल बारिया ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को खेल मैदान पर सुबह एवं शाम नियमित रूप से साप्ताहिक समय-सारणी के अनुसार सतत अभ्यास कराया गया, जिसका सकारात्मक परिणाम प्रतियोगिता में देखने को मिला।

 

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी. के. उछावर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की। साथ ही महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार परसेंडिया, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. भुरसिंह निंगवाल सहित प्राध्यापकगण मुकेश बघेल, मुकेश सूर्यवंशी, केशरसिंह ठाकुर, संजय खांडेकर, वंदना पारकर, करिश्मा आवासे, प्रगति मिमरोट, पूजा बघेल, धुलसिंह खरते, सरमा बघेल, हंसा बघेल, जितेंद्र नायक, जितेंद्र कौरव, रंगरी डोडवे, निधि गहलोत, विजित मेश्राम सहित स्टॉफ कर्मचारियों एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!