
झाबुआ, 16 दिसंबर 2025।
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना वार्षिक कैलेंडर कार्य योजना 2025-26 के अंतर्गत दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम बाडकुवां में एक दिवसीय दिवा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी.के. उछावर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान NSS स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय भवन के आसपास कूड़ा-कचरा एकत्र कर साफ-सफाई की तथा स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान एवं नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए रैली निकालकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। स्वयंसेवकों ने टोली बनाकर जनसंपर्क अभियान भी चलाया।
दिवा शिविर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी.के. उछावर ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना से निरंतर जुड़े रहकर अपने व्यक्तित्व विकास की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी।
शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं NSS लक्ष्य गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में गोद ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय की संस्था प्रभारी श्रीमती अनीता जाखड़, श्री मानसिंह डावर, प्रो. मध्यप्रदेश सिंह अमलियार, प्रो. जितेंद्रसिंह कौरव सहित स्थानीय नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।
इस दिवा शिविर में NSS के 50 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भूरसिंह निंगवाल ने किया, जबकि NSS की छात्रा कुमारी मीनाक्षी ताहेड ने आभार व्यक्त किया।










