0-0x0-0-0-{}-0-0#बछौड़िया – सांसद खेल महोत्सव के तहत शासकीय एकीकृत हाई स्कूल बछौड़िया मैं मंगलवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं रखी गई, आयोजन की शुरुआत सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गहलोत द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर की गई, विभिन्न खेलों के दौरान खो खो, कबड्डी ,रस्सा कसी, सितोलिया आदि खेलों का आयोजन रखा गया जिसमें शाला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, प्राचार्य शांतिलाल देवड़ा ने बताया कि इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में जो टीमें प्रथम स्थान प्राप्त करेगी वह टीम ब्लॉक स्तर पर कालूखेड़ा में अपना प्रदर्शन करेगी आयोजन के समापन पर सरपंच प्रतिनिधि दशरथ गहलोत ने बताया कि बछौड़िया स्कूल की टीमों में से ब्लॉक स्तर पर जो टीम विजेता होगी उस टीम को₹1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि मेरे द्वारा दी जाएगी इस अवसर पर हाई स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।0-8160×6120-0-0-{}-0-12#