ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

1500 विद्यार्थियों ने दी त्रिपुरा प्रतिभा खोज परीक्षा

हिमानी नायक ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

रिपोर्टर – भव्य जैन

झाबुआ नगर के त्रिपुरा कॉलेज ने जिले की सबसे बड़ी त्रिपुरा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया। इस प्रतिभा खोज परीक्षा में जिले के सुदूर अंचलों के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। समूह संचालक ओम शर्मा ने बताया कि अभी भी जानकारी के अभाव में जिले के विद्यार्थी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद अपने भविष्य के लिए सही पाठ्यक्रम का चुनाव नहीं कर पाते है और परेशान होते रहते हैं। जिले के विद्यार्थियों को सुखद भविष्य के लिए उनकी योग्यता के आधार पर सही मार्गदर्शन देने के लिए त्रिपुरा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। इस प्रतिभा खोज परीक्षा में जिले के सुदूर अंचलों से विद्यार्थियों को सम्मिलित करवाने के लिए त्रिपुरा कॉलेज की संचालक खुशी शर्मा के निर्देशन में प्राचार्य स्वाति ठाकरे तथा समूह की सी ई ओ अंबिका टवली के नेतृत्व में संस्था के स्टाफ ने आसपास के सम्पूर्ण क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर विद्यार्थियों को इस प्रतिभा खोज परीक्षा में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। प्रतिभा खोज परीक्षा के बाद सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को फार्मेसी तथा नर्सिंग क्षेत्र में संचालित होने वाले विभिन्न रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई। जिले में शैक्षणिक जागरूकता के लिए किए गए इस अभिनव आयोजन के पुरस्कार वितरण के लिए प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया विशेष रूप से उपस्थित रही। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सुश्री निर्मला जी ने उनकी छिपी हुई योग्यता से साक्षात्कार कराने वाले इस अभिनव प्रयास के लिए शारदा समूह की मुक्त कंठ से प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि शारदा समूह हमेशा से इस जिले के विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए ऐसे आयोजन करता आया है ओर आगे भी इस प्रकार के प्रयास करता रहेगा ऐसी आशा है। उपस्थित विद्यार्थियों से भी उन्होंने कहा कि इस प्रकार की स्तरीय परीक्षा में सम्मिलित होने से आपको अपनी योग्यता का सही मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है, इन अवसरों का सही उपयोग कर अपनी कमियों को सुधार करने से आपको सुखद भविष्य निर्माण में सहायता मिलेगी।

प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान हिमानी नायक ने प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान भक्ति पांचाल, तृतीय स्थान प्रियंक भरपोड़ा, चतुर्थ स्थान सौम्य देवड़ा, पांचवा स्थान शक्ति जैन ने प्राप्त किया। बता दें कि इस परीक्षा में प्रथम को लैपटॉप, द्वितीय को टेबलेट, तृतीय को स्मार्ट वॉच, चतुर्थ को ब्लूटूथ स्पीकर, पांचवें को ईयरफोन दिया गया।

प्रतिभा खोज परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों ने चर्चा में बताया कि ओ एम आर शीट पर आधारित इस प्रकार की परीक्षा का उनका यह पहला अनुभव है और इस परीक्षा में सम्मिलित होने से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। समूह संचालक अथर्व शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उपलब्ध अवसरों के अभाव में उसका सही उपयोग नहीं हो पाता है, ऐसे सभी विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करने का कार्य शारदा समूह हमेशा करता रहेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!