
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ, 10 दिसम्बर 2025।मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना वार्षिक कैलेंडर 2025-26 के अंतर्गत दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम वाघनेरा, ग्राम पंचायत हत्या देहली में एक दिवसीय दिवा शिविर का आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी.के. उछावर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने हत्या देहली स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत परिसर में कूड़ा-कचरा एकत्र कर सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने वाघनेरा ग्राम में नशा मुक्ति एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के पश्चात प्राथमिक विद्यालय हत्या देहली में मानव अधिकार दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मानव अधिकारों के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय हत्या देहली के प्राचार्य श्री कमलसिंह वास्केल एवं जनप्रतिनिधि श्री करणसिंह अमलियार उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को मानव अधिकारों की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में मार्गदर्शन दिया।
दिवा शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भूरसिंह निंगवाल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन स्वयं सेविका कुमारी मीनाक्षी ताहेड द्वारा किया गया।










