![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/FB_IMG_1739458993557.jpg)
हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यक्रम के संबंध में
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान अधिकारियों को आमजन की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करने के साथ ही समापन समारोह को सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की गरिमामयी उपस्थिति में हमने 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत की थी। इसके समापन समारोह में हमें आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री श्री Amit Shah जी का सानिध्य प्राप्त होगा और उनकी उपस्थिति से यह कार्यक्रम और भी विशिष्ट होगा। यह हमारे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर है और हम सभी मिलकर इसे सफल व अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।