![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
बेणेश्वर मेला 2025: त्रिवेणी संगम पर संस्कृति व परंपराओं का महोत्सव
बेणेश्वर मेला 2025: बेणेश्वर मेला या बाणेश्वर मेला राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर महादेव मंदिर धाम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला एक लोकप्रिय आदिवासी मेला व त्योहार है। बेणेश्वर मेला या बाणेश्वर मेला हिन्दू पंचांगानुसार माघ शुक्ल पूर्णिमा के दिन आयोजित किया जाता है और हर वर्ष इस मेले मे भाग लेने के लिए हजारों देशी और विदेशी पर्यटक आते है ।
बेणेश्वर महादेव या बाणेश्वर महादेव का मंदिर इस क्षेत्र की तीन प्रमुख नदियों – सोम, माही, और जाखम के संगम पर स्थित है । इस तीनों नदियों के संगम को त्रिवेणी संगम भी कहा जाता है । बेणेश्वर महादेव मंदिर धाम सोम, माही और जाखम नदियों के त्रिवेणी संगम पर स्थित है । डुंगरपुर के इस प्रसिद्ध त्योहार में यहाँ की लोक कलाओं जैसे – नृत्य और संगीत का प्रदर्शन देखने को मिलता है ।
बेणेश्वर मेला या बाणेश्वर मेला आदिवासीयों का सबसे बड़ा मेला है जिसे “आदिवासियों का महाकुंभ” और “राजस्थान का कुम्भ” के नाम से भी जाना जाता है । इसके अलावा बेणेश्वर धाम को “वागड़ का पुष्कर”, वागड़ा का कुंभ” और आदिवासियों का हरिद्वार” के नाम से भी जाना जाता है ।