![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250209_191159.jpg)
रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
बदरवास। बारई कृष्णराज क्रिकेट स्टेडियम में टूनामेंट के फाइनल मुकाबले में सीघन ने कप्तान मोनू यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया सलामी बल्लेबाज मोनू और शिवम – स्ट्राइक पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर की चौथी बॉल पर योगेश शर्मा ने पहला झटका दिया सीघन आर्मी की तरफ से कप्तान मोनू यादव ने 35 रन और राकेश यादव 58 रन बंटी यादव ने 35 रन की शानदार पारी खेली नेता यादव ने 5 बॉल मै 15 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली सीघन आर्मी ने निर्धारित 14 ओवर में 159 का स्कोर खड़ा किया सेसई खुर्द की तरफ से मनीष यादव ने 3 विकेट हासिल किए और सुनील को 2 सफलता मिली दूसरी पारी मै लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेसई खुर्द की टीम को पहला झटका शून्य के स्कोर पर ख़लक सिंह रूप मै लगा भोला ने कैच आउट कर पवेलियन भेजा और और दूसरा झटका सुनील के रूप मै 8 रन के निजी स्कोर पर लगा टीम के सलामी बल्लेबाज सस्ते मै पवेलियन लौटे गोलू यादव 14 और मनीष 1 कप्तान धर्मवीर यादव 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए 6 और 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर योगेश शर्मा 61 सौरभ यादव 46 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए सेसई टीम को जीत के नजदीक लाकर खड़ा कर दिया मैच का लास्ट ओवर करने आए शिवम यादव बारई क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था दर्शकों की धड़कने तेज हो गई और लास्ट ओवर मै शानदार गेंदबाजी करते हुए सीघन आर्मी ने 6 रन से जीत हासिल की सेसई खुर्द टीम का स्कोर 153/8 बना सकी सीघन आर्मी की तरफ से बोलिंग मै शानदार प्रदर्शन करते हुए भोला यादव ने 3 विकेट झटके नेता यादव ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए और सीघन आर्मी ने बारई क्रिकेट सीजन 3 का फाइनल उठाया? भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव जी की तरफ से विनर सीघन आर्मी को 31 हजार एवं उपविजेता सेसई खुर्द को 15 हजार राशि प्रदान की