बिहार

रहमानिया होमियो केयर सेंटर में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

रहमानिया होमियो केयर सेंटर में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर,

315 मरीजों ने उठाया लाभ

समस्तीपुर। रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय नागरबस्ती नवीन के समीप रहमानियां होमियो केयर सेंटर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में सैकड़ों मरीजों ने अपना अपना स्वास्थ्य जांच कराकर दवा ली। इधर पूछे जाने पर डॉक्टर मो नूर हसन ने बताया कि आज के शिविर में किडनी स्टोन, गठिया वात, सायटिका, थाईराइड, डायबिटीज, गैस की समस्या, बवासीर, फिस्चुला, त्वचा रोग में दाद, खाज और खुजली आदि बीमारियों का जांच पड़ताल कर 315 मरीजों को दवा दी गई। वहीं पूछे जाने पर डॉक्टर मो नूर हसन ने बताया कि यहां साल में दो बार राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्र दिवस के अवसर पर नि:शुल्क शिविर लगाया जाता है। शिविर के अवसर पर डॉक्टर मो नूर हसन के अलावा डॉक्टर कहकशां जबीं, डॉक्टर सुजीत कुमार के साथ साथ सहयोगियों में मोहित कुमार, मो जीनियस, मो सैफुद्दीन, मो जियाउद्दीन, रोहित कुमार आदि का नाम शामिल है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!