कटनीमध्यप्रदेश

दिल्ली की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व, जेपी नड्डा जी के संगठन कौशल तथा भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत का नतीजा: संजय सत्येन्द्र पाठक

दिल्ली की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व, जेपी नड्डा जी के संगठन कौशल तथा भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत का नतीजा: संजय सत्येन्द्र पाठक

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

कटनी. –दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने अपने निवास पर क्षेत्रीय लोगों के साथ पटाखें फोड़ कर मुंह मीठा कराते हुए विजय उत्सव मनाया इस अवसर पर नगर निगम कटनी मुड़वारा के अध्यक्ष मनीष पाठक,आशीष पाठक,अनुज तिवारी,दीपक जैन,गुड्डा जैन, नीरज नगरिया, प्रणय झवेरी,सचिन तिवारी सहित क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे।

श्री पाठक ने कहा कि यह मोदी जी के नेतृत्व ,नड्डा जी के संगठन कौशल तथा भाजपा के एक एक कार्यकर्ता की जीत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर जनता ने विश्वास किया तथा जूठ और फरेब की राजनीति का अंत हुआ। आज देश के 15 राज्यों में भाजपा की सरकार है। अब दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार राजधानी का चहुंमुखी विकास करते हुए दिल्ली को आदर्श राज्य बनाएगी।

विधायक संजय पाठक ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी सफलता नहीं, बल्कि विकास और राष्ट्रवाद पर जनता की मुहर है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!