![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
फीडर की लाइनों का संधारण कार्य के कारण चार दिवस 9 से 12 बजे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
कटनी (6 फरवरी) – अधीक्षण अभियंता संचा-संधा वृत्त म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. कटनी नें आम जन को सूचित करते हुए कहा कि शुक्रवार 7 फरवरी को प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कटनी शहर क्षेत्र के 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही फीडर की लाइनों का संधारण कार्य होने के कारण 11 के. व्ही गायत्री नगर, तथा 8 फरवरी को 11 के.व्ही सिटी-3, 9 फरवरी को को 33 के. व्ही पहरूआ एवं 11 फरवरी को 33 के. व्ही बिलहरी फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े समस्त उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र
अधीक्षण यंत्री ने बताया कि फीडर में सुधार कार्य होने के कारण गायत्री नगर, गोयनका बगीचा, रबर फैक्ट्री, बैलट घाट, शास्त्री कालोनी, खिरहनी फाटक, शांति नगर, कुन्दनदास स्कूल, माधव नगर थाना, टिकुरी, लखेरा, रैपुरा, घुघरा, बिलहरी, जिला अस्पताल, गणेश चौक, स्टेशन चौराहा, गुरूनानक मार्केट, सुभाष चौक, मिशन चौक, चांडक चौक, नई बस्ती, पुरानी बस्ती, सिविल लाइन के अंतर्गत आने वाले समस्त उच्चदाब एवं निम्नदाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत कटौती की समयावधि आवश्यकतानुसार घटाई अथवा बढाई जा सकती है।