![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/swayam-course.jpg)
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खंडवा में “स्वयं कोर्स, रजिस्ट्रेशन एंड इशुएंस सर्टिफिकेट्स” पर कार्यशाला आयोजित
खण्डवा 07 फरवरी, 2025 – प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, खंडवा में शुक्रवार को ”आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ“ के तत्वावधान में “स्वयं कोर्स, रजिस्ट्रेशन एंड इशुएंस सर्टिफिकेट्स” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सोमपाल सिंह के मार्गदर्शन एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. अविनाश दुबे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्वयं पोर्टल पर पाठ्यक्रमों के पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र प्राप्ति की प्रक्रिया से अवगत कराना था।
कार्यशाला की समन्वयक एवं प्रशिक्षक डॉ. अर्पणा अग्रवाल ने स्वयं पोर्टल के उपयोग, पंजीकरण प्रक्रिया, पाठ्यक्रम चयन एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने की संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक दी । उन्होंने बताया कि “स्वयं” भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण ई-लर्निंग पहल है, जिससे छात्र उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. परविंदर कौर खनुजा, डॉ. नेहा सोलंकी, डॉ. सुनील कुमार पाटीदार एवं डॉ. सोनू सेन भी उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयं पोर्टल के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए । कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत लाभकारी बताया।