
*नगर निगम द्वारा संपत्तिकर एवं जलकर वसूली अभियान के तहत कार्रवाई जारी*
खंडवा। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर एवं जलकर बकायादारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 06/02/2025 को नगर निगम की टीम द्वारा विभिन्न वार्डों में वसूली अभियान चलाया गया, जिसके तहत कुल ₹13,76,111/- की वसूली की गई।
*बकायादारों पर की गई कार्रवाई:*
1. गीता बाई रामेश्वर (वार्ड-24, कुंडलेश्वर) – ₹1,22,970/- बकाया
2. हामिद खान पिता सलीम खान (वार्ड-16, राजेंद्र प्रसाद वार्ड) – ₹59,180/- बकाया
3. जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (वार्ड-45, अमर शहीद चंद्रशेखर वार्ड) – वसूली हेतु कार्रवाई
4. रघुवीर पिता एस.के. शर्मा (वार्ड-07, माताचौक संत विनोबा भावे वार्ड) – तालाबंदी की गई, लेकिन मौके पर ही ₹93,220/- जमा करा दिए गए।
*भूमि विकास बैंक द्वारा बेची गई संपत्ति पर भी की गई कार्रवाई*
तत्कालीन भूमि विकास बैंक द्वारा वर्ष 2022 में संपत्ति श्री पुरी जी को बेची गई थी, जिस पर ₹1,78,000/- संपत्तिकर एवं जलकर बकाया होने के कारण निगम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई।
*संपत्तिधारकों की तालाबंदी कार्रवाई*
नगर निगम द्वारा संपत्तिधारक नितिन अग्रवाल की संपत्ति को तालाबंद किया गया, जिसके उपरांत वे उपायुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत हुए।
नगर निगम द्वारा अपील की गई है कि सभी बकायादार शीघ्र अपने करों का भुगतान करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।