
*अमानक पॉलिथीन के विरुद्ध नगर निगम की कार्रवाई, जुर्माना वसूला*
खंडवा। नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 06/02/2025 को जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत शेर चौराहा से जलेबी चौक तक ठेला व्यवसायियों को पूर्व में दी गई समझाइश के बावजूद अमानक पॉलिथीन का उपयोग करते पाए जाने पर वार्ड क्रमांक 23 में नगर निगम की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में कुल 3 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त की गई एवं ₹1000/- का जुर्माना वसूला गया, जिसमें –
1. श्री जम्मा खान पर ₹500/- का जुर्माना
2. श्री शेख कलीम पर ₹500/- का जुर्माना लगाया गया।