दीनदयाल पुरम में मां नर्मदा जयंती और मंदिर के स्थापना पर हुआ विशाल भंडारा,
खंडवा।। शहर के दीनदयालपुरम में मां नर्मदा जयंती पर और मां नर्मदा मंदिर का स्थापना दिवस धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। धार्मिक आयोजन के साथ हुआ विशाल भंडारा, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि
उल्लेखनीय की वर्ष 2019 में श्रृंगी राधेश्याम उपाध्याय परिवार के साथ ही दीनदयालपुरम के निवासियों द्वारा एक भव्य नर्मदा मंदिर का निर्माण किया गया था। इस मंदिर में शिव परिवार के साथ ही मां नर्मदा की आकर्षक प्रतिमा भी विराजमान की गई थी। यहां प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती के साथ मंदिर का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है। मंगलवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर मंदिर में प्रात: मां नर्मदा का अभिषेक, विशेष श्रृंगार के साथ सभी के कल्याण के लिए हवन किया गया एवं कन्या पूजन कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। सुनील जैन ने बताया कि नर्मदा जयंती पर तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के साथ ही खंडवा में बड़ा बम धर्मशाला में स्थित मंदिर, सराफा स्थित शीतला माता मंदिर मैं भी मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रसादी का वितरण हुआ, आयोजित कार्यक्रम में महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल,समाजसेवी सुनील जैन, मंगलेश तोमर, सोमनाथ काले,नीतीश बजाज, निलेश निदाने, निगम उपायुक्त सचिन सिटोले, राजेश गुप्ता, राजेंद्र अत्रे, कमल रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर मां के दर्शन कर भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। अतिथियों का स्वागत श्रृंंगी राधेश्याम उपाध्याय जितेंद्र गीते, आयुषी गीते, ऋरंगी उपाध्याय रानी उपाध्याय सतीश पालीवाल द्वारा किया गया।