ताज़ा ख़बरें

नर्मदा जयंती पर निकली नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने किया भव्य आयोजन,शोभायात्रा के साथ नर्मदा प्राकट्योत्सव दी शहरवासियों को शुभकामनाएं,

खास खबर

नर्मदा जयंती पर निकली नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने किया भव्य आयोजन,शोभायात्रा के साथ नर्मदा प्राकट्योत्सव दी शहरवासियों को शुभकामनाएं,

09 बटुको का हुआ उपनयन संस्कार, महाआरती के पश्चात हुआ भंडारा,

पुलिस ने सायबर सुरक्षा को लेकर आयोजन में दी जानकारी,

  1. खंडवा। पवित्र मां नर्मदा सदैव अविरल शुद्ध रूप से बहती रहे और प्रतिवर्ष मां नर्मदा जयंती पर सभी भक्त उत्साह से दीपदान करते हुए पूजा अर्चना करे, जिससे सभी का कल्याण हो। वर्षों से मां नर्मदा के तट के आसपास रहने वाले सभी मां नर्मदा के भक्त नियमित रूप से मां की पूजा करते हैं वहीं मां नर्मदा जयंती पर उत्साह से यह पर्व धार्मिक श्रद्धालु मनाते हैं। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि नार्मदीय ब्राह्मïण समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नर्मदा जयंती पर पूरे उत्साह के साथ शोभायात्रा निकाली गई। नर्मदे हर के साथ निकली शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति और सामाजिक बंधु शामिल हुए। समाज द्वारा आयोजन के तहत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। उपनयन संस्कार के आयोजन में 9 बटुक शामिल हुए। मंत्रोच्चार के बीच माता पिता ने आचार्यों के आदेश पर जनेऊ धारण करवाई।इस मौके पर समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया गया। नार्मदीय धर्मशाला में मां नर्मदा का पूजन और हवन और अभिषेक हुआ। नवदंपति ने मां नर्मदा के इस पूजन में भाग लिया।
    इस मौके पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों और शोभायात्रा में नर्मदे हर और त्वदीय पाद पंकजम् नमामि देवी नर्मदे की गूंज रही। घोड़, बग्घी, बैंड बाजों के साथ निकली शोभायात्रा में बटुक भी शामिल हुए। शोभायात्रा में समाजजनों ने उत्साह से हिस्सा लिया। जयंती के कार्यक्रमों की शुरूआत सुबह मां नर्मदे के पूजन और अभिषेक से हुई। इसके बाद गुरू महाराज ओंकारानंदजी कल्याण गिरी आश्रम का पूजन और आरती की गई। गुरू महाराज और पंडित पवन तारे के सानिध्य में समाज जनों की उपस्थिति में मां नर्मदा जयंती के अवसर पर बड़ाबम से शोभायात्रा निकाली गई जो तीन पुलिया, रेलवेख स्टेशन, बांबे बाजार, घंटाघर चौक, टाऊन हॉल, मेडिकल चौराहा, हरीगंज, कुम्हारबेड़ा, मालीकुंआ होते हुए वापस धर्मशाला पहुंची। यात्रा में विधायक कंचन मुकेश तनवे,महापौर अमृता अमर यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर सहित अन्य समाजों के प्रतिनिधि और गणमान्यजन शामिल हुए। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थितजनों को सायबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई। सीएसपी अभिनव बारंगे और टी आई कोतवाली अशोक सिंह ने फर्जी कॉल्स और ऑन लाइन होने स्कैम से सतर्क रहने सलाह दी और इस तरह के मामलों से बचने के लिए पुलिस की सहायता लेने की बात कही। साथ महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी।इस अवसर पर विधायक कंचन तनवे ने धर्मशाला निर्माण के लिए विधायक निधि से ₹5 लाख की राशि देने की घोषणा की, यात्रा का रास्ते भर विभिन्न समाजों, संस्थाओं और संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समापन अवसर पर बड़ाबम पर मां नर्मदा और गुरूवर की आरती के बाद भंडारे का आयोजन हुआ। । । निमाड़ प्रांतीय नार्मदीय ब्राह्मïण धर्मशाला कमेटी के संरक्षक अध्यक्ष मोहन काशीव, राजेश डोंगरे , सचिव मंगलेश उपाध्याय , उपाध्यक्ष योगेश कोटवाले, सुभाष कैशोरे ,अखिलेश उपाध्याय,अशोक डोंगरे, निर्मल गीते, प्रशांत बार्चे, भावेश बिल्लौरे, मनीष करें , हर्ष उपाध्याय, अविनाश शुक्ला , राजेंद्र उपाध्याय, पंडित चंद्रशेखर शर्मा,
    डॉ रोहित चौरे, रघुनंदन चन्द्रे, श्रीकांत उपाध्याय, अक्षय अत्रे,तपन डोंगरे, पंकज पगारे, मयंक गीते, शांतुल पारे, यशदीप चौरे, प्रियांशु चौरे, भावना बिल्लौरे, अनुया भाटे , स्वाति काशीव ,ममता चोरै,आलोक डोंगरे , सुरेन्द्र काजले,अश्विनी भाटे,आदि का विशेष सहयोग रहा। प्रदेश में चल रहे नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा को देखते हुए नार्मदीय समाज द्वारा शोभायात्रा से लेकर भंडारे तक में स्वच्छता का ध्यान रखा गया।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!