ताज़ा ख़बरें

*➖तीन पुलिया का कार्य शीघ्र पूर्ण हो और पुलिया के बाजू से मिले सर्विस रोड*

खास खबर

*➖तीन पुलिया का कार्य शीघ्र पूर्ण हो और पुलिया के बाजू से मिले सर्विस रोड*
*➖खंडवा इंदौर रेल लाइन के शेष बचे ओंकारेश्वर रोड से महू का कार्य शीघ्र पूर्ण हो*
*➖खंडवा में पेट्रोलियम और डीजल डिपो पुन: स्थापित किया जाए*
*➖पत्रकारों हेतु प्रेस कंपलेक्स एवं पत्रकार भवन बनाया जाय*
*➖शहर का साप्ताहिक हॉट हेतु नवीन स्थान का चयन कर वहां हाट बाजार लगाया जाय*
*➖दादाजी मंदिर के समीप मेला ग्राउंड बनाया जाए*
खण्डवा*➖शहर में सिटी बस शुरू हो*
*➖जनमंच ने नवागत कलेक्टर को तीन ज्ञापन सौंपे*
*जनमंच सदस्यों ने सोमवार शाम 7:00 बजे नवागत कलेक्टर ऋषव गुप्ता से भेंट कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं खंडवा की मांगों के मांग पत्र सौंपे।जनमंच सदस्य चंद्र कुमार सांड ने बताया कि नवाग़त कलेक्टर ऋषव गुप्ता से भेंट कर उन्हें तीन अलग-अलग मांग पत्र सौंपे। जिसमें पहले मांग पत्र में कलेक्टर को संबोधित करते हुए तीन पुलिया के शीघ्र निर्माण एवं पुलिस लाइन से सर्विस रोड बनाए जाने की मांग रखी ।दूसरा मांग पत्र प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए खंडवा इंदौर रेल लाइन के गेज कन्वर्जन के शेष बचे ओंकारेश्वर रोड पातालपानी के बीच का कार्य शीघ्र पूर्ण होने की मांग और तीसरा मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम संबोधित करते हुए खंडवा शहर की विभिन्न मांगे जिसमें मेडिकल कॉलेज का सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खंडवा में बनाया जाए,पहले की तरह पेट्रोलियम और डीजल डिपो की स्थापना ,नया एयरपोर्ट स्वीकृत करने एवं वायु सेवा का संचालन, विशेष सशस्त्र बटालियन की स्थापना की जाए ,नवीन स्थान का चयन हाट बाजार लगाने , शहर में सिटी बस शुरू की जाने, आदि की मांग रखी ।जनमंच सदस्यों चंद्र कुमार सांड ,अनुराग बंसल सुनील जैन ,कमल नागपाल, राजेश पोरपंथ आदि ने कलेक्टर श्री गुप्ता से मांगो के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने जनमंच सदस्यों की मांगों को गंभीरता से सुना एवं आश्वस्त किया।*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!