
खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो:- जेल अधिक्षक जिला जेल खरगोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 फरवरी को जिला जेल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं उनकी टीम ने बंदियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया स्वास्थ्य परिक्षण के दौरान मौसमी बिमारियों की जांच की गई जिसमें 70 बंदियों का उपचार किया गया। तथा 31 बंदियों के ब्लड़ सेंपल लिए गए कोई भी बंदी गंभीर रूप से अस्वस्थ या बिमार नहीं पाया गया ओर नाही किसी में हिमोग्लोबिन की कमी पाई गई।