ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में “सेफ क्लिक” साइबर सुरक्षा अभियान हुआ आयोजित।

पुलिस विभाग द्वारा स्कूल, कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थलों पर जनसंवाद कर लोगों को किया जागरूक 

पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनांक 01.02.25 से 11.02.25 तक साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु व्यापक स्तर पर विशेष अभियान *सेफ क्लिक* चलाने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु 01.02.2025 से 11 दिवसीय संचालित “सेफ क्लिक अभियान” में कार्ययोजना अनुसार दिनांक 02/02/2025 को पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में झाबुआ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक स्थानों पर आमजन/छात्र/छात्राओं को साइबर अपराधों से जागरूक करने हेतु साइबर संवाद ‘ कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें उन्हें विस्तार से साइबर अपराध क्या है एवं इनसे बचने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया साथ ही साइबर अपराध घटित होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन 1930 पर सूचना देने हेतु बताया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!