ताज़ा ख़बरें

जसवाडी में साथ दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ,

खास खबर

जसवाडी में साथ दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ शुभारंभ,

7 दिनों तक स्वच्छता,वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य को लेकर आयोजित होंगे कार्यक्रम,

खंडवा ।। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र के कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूनमचंदगुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम जसवाड़ी में लगाया जा रहा है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सात दिवसीय विशेष शिविर में सभी स्वयं सेवक ग्रामीण जनों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित करेंगे, जिनमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, और शिक्षा कार्यक्रम शामिल हैं, शिविर का उद्धघाटन रविवार को ग्राम के सरपंच जयराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है, इस अवसर पर सरपंच श्री चौहान ने उपस्थित छात्रों से कहा कि जागरूकता कार्यक्रम को आप और हम सब मिलकर सफल बनाकर राष्ट्रीय मिशन के कार्यों को बढ़ावा देंगे इस संदेश से ग्रामवासी भी जागरूक हो सकेगें। कार्यक्रम अधिकारी महावीर जैन ने बताया कि इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों को सामाजिक सेवा के महत्व को समझाना और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए प्रेरित करना है, कार्यक्रम के अंत में तेजस वर्मा, आदित्य वानखेडे ने लक्ष्य गीत गाया इस शिविर में होने वाले कार्यों के लिए संस्था अध्यक्ष संदीप गुप्ता, समाजसेवी सुनील जैन, प्राचार्य डॉ दीपेश आर उपाध्याय,प्रबंधक सतीश पटेल ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!