रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
श्री वीर माणिभद्र देव जन्मदिन के अवसर पर 54 कुण्डीय हवन हुआ
बड़ौद। तपागच्छ अधिष्ठायक देव श्री वीर माणिभद्र देव के जन्मदिवस के अवसर पर श्री विमलनाथ जिनालय परिसर में 54 कुण्डीय हवन का आयोजन परम पूज्य
आचार्य भगवंत श्री अचलमुक्तिसागरसूरिजी महाराजा एवं साध्वीवर्या श्री पूर्णलता श्रीजी महाराज साहेब के सानिध्य में संपन्न हुआ। सर्व प्रथम श्री मनमोहन
पार्श्वनाथ जिनालय श्री आनंद चंद्र जैन आराधना भवन में प्रातः 6 बजे श्री वीर माणिभद्र देव हवन हुआ। तत पश्चात प्रातः 09 बजे श्री विमलनाथ जिनालय परिसर
में अष्ट प्रकारी पूजन संगीतमय विधि कारक श्री पंकज भाई नौलखा झार्डा के द्वारा विधि विधान से प्रारंभ किया। पश्चात 54 कुण्डीय हवन भक्ति मय माहौल में
संपन्न हुआ। हवन के मुख्य लाभार्थी श्रीमती मोहनबेन मोतीलालजी हंसगोता, उत्सवलालजी भंवरलालजी सरोखी परिवार एवं अन्य 52 लाभार्थी परिवारों ने लाभ लिया।
- ट्रस्टी ललित जै. राजावत ने बताया कि वीर माणिभद्र देव के जन्मदिवस के अवसर पर सभी
- लाभार्थियों द्वारा जीव दया का लाभ लिया गया। पूज्य आचार्य भगवंत के सानिध्य में श्री विमलनाथ जिनालय की वर्षगांठ महोत्सव संपन्न होगा।