ताज़ा ख़बरें

*नगर निगम आयुक्त ने किया वार्ड 1, 2 एवं 3 का औचक निरीक्षण*

खबर नगर निगम से...

*नगर निगम आयुक्त ने किया वार्ड 1, 2 एवं 3 का औचक निरीक्षण*

*स्थानीय नागरिकों से संवाद कर स्वच्छता की स्थिति का लिया जायजा*

खंडवा। नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत के नेतृत्व में आज वार्ड क्रमांक 1, 2 एवं 3 में स्वच्छता को लेकर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले सहित निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान न केवल मुख्य मार्गों की स्वच्छता व्यवस्था देखी गई, बल्कि वार्डों की गलियों में जाकर भी सफाई कार्यों का जायजा लिया गया।

*गली-मोहल्लों तक पहुंचकर सफाई कार्यों का निरीक्षण*

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति, कचरा संग्रहण, सड़क व नालियों की सफाई की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि वार्डों में नियमित रूप से कचरा उठाव हो और कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था बनी रहे।

*स्थानीय नागरिकों से संवाद कर समस्या समाधान के दिए निर्देश*

आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया और उनसे स्वच्छता संबंधी समस्याओं की जानकारी ली। नागरिकों ने कचरा संग्रहण, जल निकासी एवं अन्य सफाई कार्यों से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

*जनप्रतिनिधियों के साथ किया वार्ड भ्रमण*

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर पूरे वार्ड का भ्रमण किया। इस दौरान सफाई कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक सुधार एवं योजनाओं पर चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता संबंधी किसी भी समस्या का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!