- स्लग:- डीएम का विकास भवन में छापा।
टाप बैंड:-
बांदा जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण।
विकास भवन में गायब मिले अधिकारी
जिलाधिकारी जे रीभा ने गायब अधिकारियों का काटा बेतन
गंदगी देख भडकी डीएम
डीएम के पहुंचने से विकास भवन में हड़कंप
एंकर:- बांदा जिलाधिकारी जे रीभा ने चार्ज संभालने के बाद ही खुलकर अपने तेवर दिखाते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि सभी विभागों के अधिकारी सुबह से 12 बजे तक कार्यालय मे बैठने के निर्देश देते हुए फरियादियों से सम्मान सहित मुलाकात कर जनता की समस्या का न्यायसंगत निराकरण करने की बात कही थी आज उसी क्रम में विकास भवन अचानक पहुंची जिला अधिकारी ने कार्यालयों का निरिक्षण किया।
बीओ:- आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा के विकास भवन का है जहां अचानक पहुंची जिला अधिकारी बांदा ने विकास भवन का औचक निरीक्षण करते हुए कार्यालय में गायब अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। दो-चार विभागों की छोड़ दे तो विकास भवन के ज्यादातर कार्यालयों से अधिकारी व कर्मचारी नदारत मिले जिलाधिकारी बांदा ने विकास भवन में फैली गंदगी पर भी नाराजगी व्यक्त की और साफ सफाई के सख्त निर्देश दिए।
बाइट:- जे रीभा
जिलाअधिकारी बांदा