ताज़ा ख़बरें

प्रतिवर्ष होली के अवसर पर आयोजित वार्षिक मेले को लेकर तीर्थ क्षेत्र सिद्धवरकूट मैं बैठक संपन्न,

खास खबर

प्रतिवर्ष होली के अवसर पर आयोजित वार्षिक मेले को लेकर तीर्थ क्षेत्र सिद्धवरकूट मैं बैठक संपन्न,

ट्रस्ट में चार ट्रस्टियों की हुई नियुक्ति हुआ स्वागत, सब ने कहा मिलकर करेंगे तीर्थ क्षेत्र का विकास,

तीर्थ क्षेत्र में वार्षिक मेले का आयोजन 13 और 14 मार्च को,

खंडवा ।। दो चक्री दस कामकुमार मुनिराजों सहित साढ़े तीन करोड़ मुनियों की पावन निर्वाण भूमि खंडवा जिले ओंकारेश्वर के समीप स्थित सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट ट्रस्ट की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीर्थ क्षेत्र में होली के पावन अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक वार्षिक मेला आयोजित होगा, ट्रस्ट कमेटी में आजीवन ट्रस्टी के पदों पर चार आजीवन ट्रस्टी नियुक्त किए गए। सिद्धवरकूट कमेटी के सदस्य सुनील जैन एवं प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि आशीष चौधरी सनावद, सुभाष सामरिया बडवाह, विजय काला सनावद, कैलाशचंद जैन मोटाघर बड़‌वाह को आजीवन ट्रस्टी मनोनित होने पर कमेटी के अध्यक्ष अमित कासलीवाल इन्दौर,वर्किंग ट्रस्टी बाबूलाल जैन बड़‌वाह ने नवागत ट्रस्टियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कार्यभार ग्रहण कराया।

विकास में सह‌योग करना हमारी परम्परा, ,आशीष चौधरी,

नवनियुक्त ट्रस्टी आशीष चौधरी ने बताया कि वे तीसरी पीढ़ी के सदस्य है जिन्हें सिद्धवरकूट सिद्ध क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है उनके पूर्व दादाजी श्रीमन्नालाल जी चौधरी ट्रस्टी रहे, पिताश्री इंदरचंद चौधरी वर्किंग ट्रस्टी व 25 वर्ष आजीवन महामंत्री रहे। उल्लेखनीय है कि आशीष चौधरी सिद्ध क्षेत्र पावागिरि ऊन, अतिशय क्षेत्र मक्सी,अष्टापद बद्रीनाथ के भी पदाधिकारी है, सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में समाज सेवी कार्यों में अग्रणी महावीर ट्रस्ट मध्यप्रदेश के मंत्री व दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है।

*क्षेत्र को सर्व सुविधा सम्पन्न बनाना हमारा लक्ष्य – अमित कासलीवाल*

सिद्ध क्षेत्र सिद्धवरकूट के अध्यक्ष अमित कुमार सिहं कासलीवाल इंदौर ने कहा कि सिद्धवरकूट दिगंबर जैन समाज का वैश्विकतीर्थ है, यहाँ का इतिहास हजारों वर्ष प्राचीन है रेवातट स्थित तीर्थ पर सैकड़ों दर्शनार्थी प्रतिदिन दर्शन हेतु आते है ।वर्किंग ट्रस्टी बाबूलाल जैन, महामंत्री विजय काला, ललित बड़जात्या ने बताया कि सिद्धवरकूट में यात्रियों के ठहरने भोजन आदि की उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं सुलभ है। सदस्य सुनील जैन ने बताया कि आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि वार्षिक मेले का आयोजन 13 और 14 मार्च को आयोजित होगा, जिसमें मंडल विधान की पूजा के साथ शोभायात्रा एवं बाहुबली भगवान का महा मस्तकाभिषेक एवं तीर्थ क्षेत्र के मंदिरों पर ध्वजा रोहण किया जाएगा, नव मनोनित ट्रस्टियों को वीरेंद्र भटयांण दिलीप पहाड़िया, रंजन जैनी,देवेंद्र सराफ,राजमल जैन,राजेन्द्र जैन महावीर ,सुनील जैन, प्रेमांशु चौधरी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!