
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य पहुंची खंडवा,
नवजीवन चिल्ड्रंस होम और बाल संप्रेक्षण ग्रह का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं से की चर्चा अधिकारियों को दिए निर्देश,
खंडवा ।। मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सोनम निनामा गुरुवार को जिले के प्रवास पर रही। सर्किट हाउस में सोनम निनामा का स्वागत न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने किया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सोनम निनामा ने नवजीवन चिल्ड्रंस होम और बाल संप्रेक्षण ग्रह का निरीक्षण किया, बाल अधिकार आयोग की सदस्य ने बच्चों से मुलाकात कर बच्चों से चर्चा की, उनके अनुभव जाने। बच्चों से पूछा कि उन्हें विद्यालय, अध्ययन, परिवार व समाज में किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
*गृह के बच्चों से की चर्चा, अधिकारियों के साथ की बैठक*
सोनम निनामा ने नवजीवन चिल्ड्रंस होम प्रबंधन से चर्चा की उन्हें उचित सफाई रखने व बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के संबंध निर्देशित किया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सर्किट हाउस सभाकक्ष में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदस्य सोनम निनामा ने नवनियुक्त सदस्यों को बधाई प्रेषित करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सोनम निनामा की बैठक में अध्यक्ष प्रवीण शर्मा स्वप्नील जैन, रुचि पाटिल, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य पन्नालाल गुप्ता, कल्पना जायसवाल , बाल संरक्षण अधिकारी टीका सिंह बिल्लौरे, विवेक तांबेकर, व अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।