
देश के देश की सबसे बड़ी 81 फुट बालाजी भगवान की प्रतिमा का कार्य अंतिम चरण में इस वर्ष होगा स्थापना कार्य,
खंडवा।। खंडवा संसदीय क्षेत्र,पंधाना विधानसभा क्षेत्र का छैगांवमाखन ग्राम आगामी दिनों में दिव्य बालाजी नगर के रूप में खंडवा जिले में नहीं पूरे देश में मशहूर होगा, भगवान बालाजी के आशीर्वाद से खंडवा के समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी एवं कॉलोनाइजर बालाजी ग्रुप के संयोजक रितेश गोयल द्वारा बालाजी भगवान की प्रेरणा से एक अद्भुत देश की सबसे बड़ी बालाजी भगवान की कैसे फुट की प्रतिमा इंदौर इच्छापुर हाईवे पर विराजमान की जा रही है, करोड़ों रुपए की लागत से गोयल परिवार द्वारा मूर्ति स्थापना का कार्य अंतिम चरण में है, कलाकारों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है इस वर्ष बालाजी की प्रतिमा का लोकार्पण होगा, समाजसेवी रितेश गोयल की इच्छा है कि धार्मिक, आध्यात्मिक स्थान के साथ यह स्थल पर्यटन एवं रोजगार की दृष्टि से भी सहायक होगा, पूरे मन लगाकर बालाजी परिवार द्वारा मूर्ति के स्थापना का कार्य किया जा रहा है, जो श्रद्धालु तिरुपति बालाजी के दर्शन करने नहीं पहुंच पा रहे हैं वे इस प्रतिमा के दर्शन कर भगवान बालाजी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे, बालाजी धाम के साथ पद्मावती धाम की भी स्थापना की जा रही है,