ताज़ा ख़बरें

बड़ोद में नगर परिषद अध्यक्ष ने झंडा फहराया स्कूली बच्चों ने निकाली संस्कृत झांकियां देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी

रिपोर्ट संजय जैन बडौद आगर मालवा

 

आगर जिले के बड़ोद में आज रविवार 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हरसोलस के साथ मनाया गया। नगर परिषद द्वारा आयोजित समारोह में रविवार सुबह

9:00 बजे गांधी चौक पर नगर परिषद अध्यक्ष मंजू लववंशी ने पूजन के साथ ध्वजारोहण किया।

इस दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा राष्ट्रगान के साथ सलामी दी। कार्यक्रम में तहसीलदार भंवर सिंह चौहान, नगर परिषद सीएमओ संध्या सरयाम, बीईओ

मंगलेश सोनी और अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन लववंशी सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद रहे।

समारोह की विशेष आकर्षण शहर के शासकीय और अर्ध शासकीय विद्यालयों की ओर से निकल गई विविध झांकियां रही

इसमें प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी, भारत माता ब्लैक कमांडो और पहली महिला पायलट की थीम पर आधारित झांकियां शामिल थी कार्यक्रम में शासकीय

कम राइस उत्कृष्ट विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस

की शुभकामनाएं दी और देश की प्रगति में योगदान देने का आव्हान किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!