
खबर है नयापारा ओडिशा के एक गांव के स्कूल प्राथमिक उच्च विद्यालय पटपर पाली जहा आज सुबह गणतंत दिवस एवं भारत की संविधान दिवस के रुप में भरी जोर शोर से मनाया गया वहां पे मुख्य अतिथि ( श्री तारा सिंह बैंस) उपस्थित हुए उनके साथ ग्राम के मेंबर श्री रूपेश पांडे जी,पूर्व मेंबर श्री घाशीराम माझी, ग्राम बैगा श्री भगीरथ माझी,सौरव पांडे,स्कूल के शिक्षक श्री डंडेसना जी एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे ग्राम के बहुत सारे महिला पुरुष बुजुर्ग ग्राम बासी बहुत ही उसूकत्ता से गणतंत्र दिवस एवं ७६ संविधान दिवस पालन किया गया और इससे बच्चों को बहुत ही शांति पूर्वक आगे बढ़ने के बारे में समझाया हमारे मुख्य अतिथि श्री तारा सिंह बैंस जी जो कि बहुत ही जाने माने ओर जिम्मेदार व्यक्ति है उनको सभी ग्राम बासी और स्कूल की और से सदर धन्यवाद की वो अपना कीमती समय देते हुए स्कूल के बच्चों के बारे में सोचे उनके लिए उनको बहुत धन्यवाद देते हुए सभी ग्राम बासी अपना खुशी प्रकट किए
राकेश मिश्रा (नवापारा ओडिशा,9178001100)