
पीसीजी कॉलेज में राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाकर छात्र-छात्रों ने वोट के लिए ली शपथ,
साल 2025 की थीम,,वोट कुछ नहीं,,वोट डालेंगे हम,,
खंडवा।। 15 वे राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्नातक चंद गुप्ता चर्च में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। एल्बम स्तर पर “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मतदान किया। 25 जनवरी को मनाया जाता है वोट 15वें नेशनल क्रिएटर्स डे 2025 की थीम है वोट, वोट जरूर डालेंगे हम, ऐसा करके ही लोकतंत्र को जगह दी जा सकती है, इसी क्रम में 25 जनवरी को वोट के लिए जागरूकता के लिए कॉलेज-छात्र-छात्रों को वोट दें। शपथ भी दी गई। इन कॉलेज वर्कशॉप के डॉ. दीपेश उपाध्याय ने मतदान का महत्व बताया। उन्होंने छात्रों को शपथ दिलाते हुए कहा कि देश की युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है, हमारे आस-पास सभी लोग एकजुट होकर नामांकन करें। समारोह में सभी सहयोगी एवं सम्मिलित सदस्य शामिल हुए।