
उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस,
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भाजपा जिला कार्यालय एवं सांसद कार्यालय पर होगा ध्वजारोहण,
खंडवा।। पूरे देश के साथ खंडवा जिले में भी उत्साह और उमंग के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है,यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सब बराबर हैं और देश के शासन में हमारी भी भागीदारी है, यह दिन देश की कई जातीयो,संस्कृतियो और धर्मो एक जुट होने का अवसर देता है, राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त और 26 जनवरी को मनाया जाता है इन पर्वों को भी हमारे धार्मिक त्योहार जैसा स्थान दें, 26 जनवरी रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय, इंदिरा चौक पर सुबह 8:00 बजे एवं सिविल लाइन स्थित क्षेत्रीय सांसद कार्यालय पर सुबह 8:30 बजे झंडावंदन कार्यक्रम नव नियुक्त जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा, गणतंत्र दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय पर्व में समस्त जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठगण एवं कार्यकर्ता बंधु झंडावंदन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।